India Post Driver Recruitment 2023: ड्राईवर के पदों पर निकली भर्तियाँ, 10 वीं पास करें आवेदन

India Post Driver Recruitment 2023: भारतीय डाक द्वारा अपने तमिलनाडु सर्किल के लिए ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरु कर दिए हैं। India Post Staff Car Driver (Ordinary Grade) Recruitment 2023 के जरिए 58 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। इसके संबंध में भारतीय डाक द्वारा India Post Driver Notification 2023 को भी जारी कर चुका है। इस भर्ती के लिए इक्षुक उम्मीदवार India Post Driver Application Form 2023 भरकर अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है और उम्मीदवार इस प्रक्रिया को पूरा करने की संपूर्ण जानकारी इस लेख में पढ़ सकेंगे। साथ ही आप इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां जैसे India Post Driver Recruitment 2023 Eligibility Criteria, Application Fee, Exam Pattern, Syllabus के बारे में भी जानेंगे।

India Post Driver Recruitment 2023

भारतीय डाक अपने विभिन्न सर्किल (क्षेत्रों) के लिए समय समय पर जरूरत के मुताबिक भर्तियों का आयोजन करता है। यह भर्तियां विभिन्न पद जैसे ड्राइवर, एमटीएस, पोस्टमैन, इत्यादि के लिए होती हैं। वर्तमान समय में भारतीय डाक में ड्राइवर पदों के लिए शुरु हुई भर्ती के लिए उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन जमा कर सकते हैं। चयनित हुए उम्मीदवारों को दो वर्ष के प्रोबेशन पीरियड से गुजरना होगा। India Post Driver Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के भारतीय डाक द्वारा कुछ निर्देश जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को इन निर्देशों के हिसाब से अपना आवेदन करना होगा।

India Post Driver Recruitment 2023 Overview

PARTICULARDETAILS
भर्ती का नामIndia Post Staff Car Driver (Ordinary Grade) Recruitment 2023
आयोजनकर्ताभारतीय डाक
पद का नामड्राइवर
कुल पद58
आवेदन शुल्क₹ 100
India Post Driver Recruitment 2023 Application Dates27 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023
कैटेगरीभर्ती
जॉब लोकेशनतमिलनाडु
आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapost.gov.in

India Post Office Driver Recruitment 2023 Vacancy Details

भारतीय डाक कुल 58 पदों पर भर्ती करेगा। इन 58 पदों में विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न पद हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को यह जांच लेना चाहिए कि India Post Office Driver Recruitment 2023 Vacancy Details किस प्रकार से हैं। वर्ष 2023 में भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती के लिए पदों की जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

वर्गपदों की संख्या
UR38
SC07
ST
OBC10
EWS03
ESM03
TOTAL58

India Post Driver Recruitment 2023 Application Fee

उम्मीदवारों को अपने India Post Driver Application Form 2023 के साथ आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। India Post Driver Recruitment 2023 Application Fee का भुगतान किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपने आवेदन पत्र के साथ कर सकते हैं। आवेदन शुल्क कुछ इस प्रकार से है:

वर्गआवेदन शुल्क
UR/OBC/ESM₹ 100
SC/ST

India Post Driver Recruitment 2023 Age Limit

भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के इक्षुक अभ्यर्थियों की उम्र India Post Driver Recruitment 2023 Age Limit के हिसाब से होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षण के तहत छूट भी दी जाएगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम और अधिकतम आयु को निम्न आयु सीमा के अनुसार होना चाहिए।

CategoryAge LimitRelaxation
UR & EWS18 से 27 वर्ष
SC & ST18 से 27 वर्ष05 वर्ष
OBC18 से 27 वर्ष03 वर्ष

India Post Driver Salary 2023

जिन उम्मीदवारों का चयन बतौर ड्राइवर भारतीय डाक में होगा उनको लेवल 2 के हिसाब से वेतन मिलेगा। ऐसे में India Post Driver Salary 2023 प्रति माह Rs Rs. 19900- 63200 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य लाभ भी चयनित उम्मीदवार को दिए जायेंगे।

India Post Driver Recruitment 2023 Educational Qualification

हमने इस लेख में India Post Driver Eligibility Criteria 2023 के महत्वपूर्ण पहलू आयु सीमा के बारे में बात की। अगर पात्रता के दूसरे जरुरी पहलू India Post Driver Recruitment 2023 Educational Qualification की बात की जाए तो वो कुछ इस प्रकार से है।

  • उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास एलएमवी तथा एचएमवी का लाइसेंस होना चाहिए
  • उम्मीदवार को गाड़ी के मैकेनिज्म की जानकारी होनी चाहिए
  • उम्मीदवार के पास बतौर ड्राइवर तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए

India Post Driver Recruitment 2023 Exam Pattern

India Post Driver Exam 2023 की परीक्षा तिथि के बारे में भारतीय डाक जल्द ही सूचित करेगा। उम्मीदवारो को परीक्षा के पैटर्न के हिसाब से अपनी तैयारी करनी चाहिए। भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती 2023 की परीक्षा का आयोजन कुछ इस प्रकार से किया जाएगा:

प्रथम चरण: थ्योरी टेस्ट

प्रश्न के प्रकारएमसीक्यू (MCQ)
कुल अंक80
समय अवधि90 मिनट
मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्सSC/ST: 33% OBC/EWS: 37% UR: 40%

दूसरा चरण: प्रैक्टिकल टेस्ट

प्रश्न के प्रकारप्रैक्टिकल
कुल अंक10
समय अवधि90 मिनट
मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्सSC/ST: 33% OBC/EWS: 37% UR: 40%

How to apply for India Post Driver Recruitment 2023

India Post Driver Recruitment के लिए आप ऑफलाइन माध्यम के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म भरकर डाक के जरिए भेजना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको अपने आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, कास्ट सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी भेजना होगा। आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के बाद उसे ध्यानपूर्वक भरे और उसमे अपना फोटोग्राफ चिपकाएं।

इसके बाद आवेदन शुल्क सहित अपना आवेदन पत्र ‘The Senior Manager (JAG), Mail Motor Service, No.37, Greams Road, Chennai 600 006’ पर 31 मार्च 2023 से पहले भेजें। आवेदन पत्र भेजने का माध्यम सिर्फ स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट है। इस प्रकार से आप India Post Driver Recruitment 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

EVENTIMPORTANT LINKS
India Post Driver Recruitment Notification 2023 DownloadClick Here
India Post Driver Application Form 2023Click Here
India Post आधिकारिक वेबसाइटwww.indiapost.gov.in
हमारा होमपेज  क्लिक हियर

FAQs

भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें?

भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती के लिए आपको आफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिलेगी।

भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

भारतीय डाक ड्राइवर भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।