UP TET NOTIFICATION 2023: इस दिन जारी होगा UPTET का नोटिफिकेशन, बड़ी खबर आई सामने

UP TET NOTIFICATION 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाली मुख्य परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के ज़रिए सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कक्षाओं में पढ़ाने के लिए शिक्षक पदों पर भर्ती की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार साल में एक बार UPTET Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test का आयोजन करवाती है। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस बार वर्ष 2023 के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा UP TET 2023 के बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी।

वो उम्मीदवार जो UP TET Exam 2023 की प्रतीक्षा कर रहे, उन्हें अब अपनी तैयारी को और मजबूत कर लेना चाहिए क्योंकि Uttar Pradesh Basic Education Board द्वारा जल्दी ही UP TET Notification 2023 को जारी कर दिया जायेगा। UP Teacher Eligibility Test Notification के जारी होने के बाद उम्मीदवार UP TET Application form 2023 को भरकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। UP TET Notification से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आगे के लेख में साझा की गईं हैं।

UP TET NOTIFICATION 2023- यूपी टीईटी नोटिफिकेशन

UP TET Notification 2023 ko लेकर उम्मीदवारों के भीतर एक अलग सा कौतूहल उत्पन्न हुआ है। जहां कुछ उम्मीदवार कुल पदों UP TET Total Vacancies 2023 को लेकर परेशान हैं तो वही दूसरी ओर कुछ उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि UP TET Exam Date 2023 को लेकर असमंजस है। हालांकि, उम्मीदवारों को उनके इन सब सवालों के जवाब UP TET Notification 2023 में मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा फरवरी 2023 में UP शिक्षक पात्रता परीक्षा की अधिसूचना जारी करने की संभावना है। नोटीफिकेशन को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट @basiceducation.up.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

TNPSC Group 4 Result: रिजल्ट की संभावित तारीख घोषित, इस दिन आएगा रिजल्ट

Bihar Board Result Date: रिजल्ट की संभावित तारीख का ऐलान, इस दिन जारी होगा रिजल्ट

CTET Result 2023: सीटेट रिजल्ट को लेकर आई बड़ी खबर, कभी भी हो सकता है जारी, यहाँ चेक करें

LIC AAO PRELIMS RESULT: LIC AAO रिजल्ट की संभावित तारीख घोषित, यहाँ से चेक करें

UP TET NOTIFICATION 2023- Overview

PARTICULARSDETAILS
परीक्षा का नामUP TET उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023
परीक्षा आयोजनकर्ताउत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UPBEB)
परीक्षा का प्रकारपात्रता परीक्षा
पद का नामप्राईमरी शिक्षक और अपर प्राईमरी शिक्षक
कुल संख्याजल्द ही
UP TET Notification 2023फरवरी 2023 (संभावित)
UP TET Exam Date 2023जल्द ही
CategoryNotification
आधिकारिक वेबसाइटwww.basiceducation.up.gov.in

UP TET Exam Date – यूपी टीईटी एग्जाम डेट

UP TET परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष एक बार किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश में सरकारी प्राईमरी (कक्षा 1 से 5) और अपर प्राईमरी (कक्षा 6 से 8) शिक्षकों के पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता जांची जाती है। जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं वो शिक्षक के पद के लिए योग्य हो जाते हैं। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी UPBSEB द्वारा UPTET 2023 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारियां और निर्देश आधिकारिक UP TET Notification 2023 में पढ़ें जा सकते हैं। साथ ही up TET exam date 2023 के बारे में नोटीफिकेशन में बताया गया है।

यूपी टीईटी नोटिफिकेशन कब जारी होगा ?

सभी उम्मीदवारों के मन में यह सवाल आ रहा है कि UPBSEB द्वारा uptet notification को कब जारी किया जाएगा uptet notification- When will be released. संभावना है कि नोटिफिकेशन को फरवरी 2023 में जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी किया जाएगा और इसे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

यूपी टेट नोटिफिकेशन 2023

सभी उम्मीदवारों को UP TET exam 2023 के लिए आवेदन करने से पहले up tet notification को ध्यान से पढ़ना चाहिए। नोटिफिकेशन में परीक्षा और चयन प्रक्रिया से संबंधित अनेक जरूरी जानकारियां साझा की जाती हैं। UP TET Notification में परीक्षा की प्रक्रिया, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, पाठ्यक्रम, इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाता है। उम्मीदवारों को अवश्य रुप से UP TET 2023 Notification PDF को डाउनलोड कर पढ़ना चाहिए।

उत्तर प्रदेश टीईटी एग्जाम योग्यता

UP TET भले ही खुद में एक पात्रता परीक्षा हो परन्तु इसमें शामिल होने के लिए एक उम्मीदवार को तमाम प्रकार की पात्रता और योग्यताएं को पूरा करना होता है। जो उम्मीदवार इन up tet exam eligibility को पूरा करता है वही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। up tet exam eligibility mein UP TET age limit 2023 और UP TET Educational qualification 2023 शामिल हैं। UP TET के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। वही अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के किए शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार ही एक पात्रता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

उत्तर प्रदेश टीईटी चयन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की संपूर्ण चयन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही उम्मीदवार बतौर शिक्षक पढ़ाने के लिए योग्य होएगा। UP TET selection process की बात करे तो को कुछ इस प्रकार है:

  • इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए पात्रता देता है। जो उम्मीदवार कक्षा एक से पांचवीं तक को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर 1 में शामिल होना होता है। जो उमीदवार कक्षा छठी से आठवीं को पढ़ाना चाहते हैं उन्हें पेपर 2 में शामिल होना होता है। वही ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 1 से 8 को पढ़ाना चाहते हों उनको दोनों पेपरों में सम्मिलित होना पड़ेगा।
  • प्रत्येक पेपर में 1 अंक के 150 प्रश्न होंगे यानी प्रत्येक पेपर के अधिकतम अंक 150 हैं।
  • केवल वहीं उम्मीदवार जो UP TET में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करेंगे उन्हें ही शिक्षक पद हेतु पात्र माना जाएगा।

यूपी टीईटी एग्जाम पैटर्न

जैसा कि हमने आपको बताया कि UP TET exam में दो पेपर होते हैं और यह दोनों पेपर ही अलग अलग कक्षाओं के लिए होते हैं। आइए अब इन पेपर up tet exam pattern के बारे में विस्तृत में जानते हैं।

PARTICULARPAPER IPAPER II
          SUBJECTSChild Development and PedagogyChild Development and Pedagogy
MathematicsHindi
English
HindiSocial Studies, Mathematics and Science
English
Environmental Science
Total Questions150150
Total Marks150150
Time Duration2.5 Hours2.5 Hours

उत्तर प्रदेश टीईटी आवेदन फीस

उम्मीदवार का आवेदन पत्र UP TET Application Form 2023 तभी स्वीकार किया जाएगा जब वो आवेदन शुल्क UP TET Application Fee 2023 का भुगतान करेगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। सभी वर्गों के लिए up tet application fee विभिन्न है।

CATEGORYPAPER I/ PAPER IIPAPER I and PAPER II
GeneralRs 600Rs 1200
EWSRs 600Rs 1200
OBCRs 600Rs 1200
SC/STRs 400Rs 800
PWDRs 100Rs 200

उत्तर प्रदेश टीईटी आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवदेन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा किया जा सकता है।

  1. उम्मीदवार को सर्वप्रथम UPTET ki आधिकारिक वेबसाइट @www.upbseb.up.gov.in पर जाना होगा।
  1. इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर स्वयं को पंजीकृत करें। पंजीकृत के पश्यात उम्मीदवार को लॉगिन करने के लिए जानकारियां साझा की जाएंगी।
  1. इसके बाद आवदेन शुल्क up tet Application Fee का भुगतान करें।
  1. आवदेन शुल्क का भुगतान करने के बाद उम्मीदवार को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दर्ज करनी होगी। जैसे नाम, जन्मतिथि, माता पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता, इत्यादि।
  1. सभी जरूरी जानकारियां दाखिल करने के बाद अपनी फ़ोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करें। इसके साथ ही आपका ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा हो जायेगा।

Important Links

EVENTIMPORTANT LINKS
UP TET Notification 2023 download linkTo be updated
UP TET 2023 apply online linkTo be updated
UP TET Official Websitewww.upbseb.up.gov.in
Our HomepageClick here

FAQs

Q. यूपी टीईटी एग्जाम कब आयोजित किये जायेंगे

ANS. यूपी टीईटी एग्जाम मई और जून में आयोजित किये जायेंगे

Q. यूपी टीईटी एग्जाम के लिए योग्यता क्या है ?

ANS. बीऐड, डीएलऐड, बीएलऐड पास अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment