Nikshay Poshan Yojana 2024: इलाज के लिए हर महीने मिल रहे हैं पैसे, अभी आवेदन करें

Nikshay Poshan Yojana 2024: टीबी जैसी गंभीर बीमारी का सामना करने के लिए सरकार ने देशभर में काफी सारे अभियान चल रहे हैं। यह अभियान देशवासियों को टीबी बीमारी तथा इससे बचाव के बारे में जागरूक करते हैं। साथ ही सरकार कई प्रकार की योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं जिनके माध्यम से टीबी पीड़ित मरीजों को समय समय पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है। सरकार नियमित रूप से कई प्रकार के सर्वे करवाती है जिससे देश में टीबी के मामलों की देखरेख की जाती है। ऐसे ही योजना है निक्षय पोषण योजना 2023 Nikshay Poshan Yojana 2024।

यह केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसका मकसद टीबी के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करना है। चूंकि ज्यादा जागरूकता नहीं होने के कारण टीबीग्रस्त मरीज इस योजना का फायदा नहीं उठा पाते हैं इसीलिए आज हम आपको इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे। साथ ही आपको यह जानकारी भी मिलेगी कि कैसे आप निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको निक्षय पोषण योजना समय सारणी 2024 के बारे में भी पढ़ने को मिलेगा।

निक्षय पोषण योजना Nikshay Poshan Yojana

निक्षय पोषण योजना वर्ष 2018 में केंद्र सरकार द्वारा प्रभाव में लाया गया था। इस योजना का मुख्य लक्ष्य टीबी जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना है। टीबी का इलाज यूं तो संभव है लेकिन हर कोई इसका कुशल इलाज करवाने में सक्षम नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने निक्षय योजना है की शुरूआत की और टीबी मरीजों को आर्थिक और चिकित्सक सहायता प्रदान करना शुरू किया।

टीबी का संक्रमण काफी आसानी से फैलता है। टीबीग्रस्त मरीजों के खांसने या छींकने मात्र से ही टीबी वायरस हवा में फैलकर मनुष्यों और कभी कभी जानवरों को भी संक्रमित कर देता है। टीबी वायरस सीधे फेफड़ों पर आक्रमण करता है। टीबी मरीज में खांसी, बलगम, कमजोरी, वजन में लगातार गिरावट, रात में सोते वक्त पसीने आना, इत्यादि लक्षण देखे जा सकते हैं। इस बीमारी का इलाज 4 से 6 महीनों की अवधि में पूरा होता है। और सफल इलाज के बाद टीबी मरीज पुनः से स्वस्थ हो जाता है।

टीबी के इलाज के लिए कई निजी और सरकारी चिकित्सक संस्थान हैं। सरकार भी तय समय पर अलग अलग जागरूकता अभियानों के माध्यम से जनता को टीबी के बारे में अचेत करती रहती है। ऐसी ही एक योजना है निक्षय पोषण योजना। इसके तहत हर टीबी मरीज को इलाज की अवधि के दौरान प्रति माह 500 रुपए के राशि दी जाती है। इस राशि का उपयोग दवाई, इलाज और पौष्टिक आहार के लिए किया जा सकता है। आइए इस योजना के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर भी चर्चा करते हैं।

निक्षय पोषण योजना Nikshay Poshan Yojana

PARTICULARSDETAILS
योजना का नामनिक्षय पोषण योजना 2024
योजना की शुरूआतवर्ष 2018
योजना का संचालनमिनिस्टरी ऑफ़ हेल्थ एंड फॅमिली वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया, केंद्र सरकार
योजना का उद्देश्यटीबी मरीजों को इलाज, दवाई और आहार हेतु मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीटीबी मरीज
निक्षय पोषण योजना 2023 आवेदन माध्यमऑनलाइन
प्रति माह मिलने वाली राशि500 रूपए
Categoryयोजना
आधिकारिक वेबसाइटwww.nikshay.in

निक्षय पोषण योजना 2024 के लाभ

निक्षय पोषण योजना 2024 के लाभार्थियों को निम्न फायदे मिलते हैं।

  • टीबी रोगी को इलाज अवधि के दौरान हर माह 500 रुपए की राशि दी जाएगी
  • इस योजना के तहत सरकार टीबी मरीज को इलाज और थेरेपी की सुविधा देती है साथ ही दवाई के खर्चे के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है
  • इस सहायता राशि का उपयोग पौष्टिक आहार और भोजन लेने के लिए भी किया जा सकता है
  • सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है
  • राष्ट्रीय स्वास्थ अभियान के तहत हर लाभार्थी को उच्चतम स्तर का इलाज और बेहतरीन चिकतसीय सुविधा मिलता है
  • अगर आप भी इस योजना के जरिए मदद चाहते हैं तो आपको निक्षय पोषण योजना 2023 आवेदन करना होगा जोकि बिल्कुल निशुल्क है

निक्षय पोषण योजना के अनुसार मरीज की समय सारणी

  • हर माह की पहली तारीख को निक्षय योजना के अंतर्गत शामिल लाभार्थियों की एक सूची तैयार की जाएंगी
  • माह की तीन तारीख को सूची की पूरी तरह जांच की जाएगी
  • पांच तारीख को सभी लाभार्थियों की एक फाइनल लिस्ट तैयार की जायेगी।
  • जिन भी लाभार्थियों का नाम इस लिस्ट में होगा उन्हें माह की सात तारीख को निक्षय पोषण योजना के तहत सहायता राशि दी जाएगी

निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए पात्रता मानदंड

निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति को विभिन्न योग्यताएं पूरी करनी होगी। सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के लिए निर्धारित की गई योग्यताएं Eligibility Criteria for Nikshay Poshan Yojana 2024 निम्न हैं:

  • जो व्यक्ति टीबी बीमारी से पीड़ित है सिर्फ उनको ही इस योजना का लाभ मिलेगा
  • टीबी बीमारी होने का प्रमाण पत्र जिसे एक डॉक्टर द्वारा ज़ारी किया हो
  • जिन्होंने निक्षय योजना के लिऐ आवेदन कर रखा है सिर्फ उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा

निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

अगर आप भी निक्षय योजना 2024 आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न जरूरी कागजातों की जरूरत पड़ेगी:

  • सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  • टीबी बीमारी को प्रमाणित करने के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र (Application Form)
  • बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या, पासबुक, ब्रांच की जानकारी इत्यादि

निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए आनलाइन आवेदन हेतु आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा:

  1. सर्वप्रथम निक्षय पोषण योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट @nikshay.in पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर आपको विभिन्न विकल्प मिलेंगे। इनमें से New Health Facility Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब नए पेज पर मांगी गई विभिन्न जानकरियां जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, पता, बैंक खाते की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भरे।
  4. इसके बाद अपना मेडिकल प्रमाण पत्र और अन्य जरुरी कागज़ात अपलोड करें।
  5. सारी जानकरियां और कागज़ात दाखिल करने के बाद आपका निक्षय पोषण योजना 2023 आवेदन पूरा हो जाएगा।
  6. आवेदन के बाद आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप निक्षय पोषण योजना 2023 के लिए लॉगिन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Important Links

EVENTIMPORTANT LINKS
निक्षय पोषण योजना आधिकारिक वेबसाइटClick here
हमारा होमपेज Click here

FAQs

निक्षय पोषण योजना कब शुरू हुई?

निक्षय पोषण योजना वर्ष 2018 में शुरु हुई थी।

मैं निक्षय पोषण योजना में पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

आप निक्षय पोषण योजना की लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको किस जरुरी कागज़ात जैसे मेडिकल प्रमाण पत्र की जरूरत होगी।

टीबी के मरीज को कितना पैसा मिलता है?

निक्षय योजना के अन्तर्गत रजिस्टर्ड टीबी मरीज को प्रतिमाह 500 रूपए मिलते हैं।